आगरा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फतेहपुर सीकरी की ऐतिहासिक बुलंद दरवाजा परिसर स्थित शाही जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। हाफिज आलम ने हजारों मुस्लिम श्रद्धालुओं को नमाज अदा कराई।
मस्जिद में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस उपायुक्त एसीपी गौरव सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया, कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज गौरव राठी और क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद तोमर भी मौजूद रहे।
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। जरूरतमंदों को दान भी दिया गया। कार्यक्रम में शेख सलीम चिश्ती दरगाह के सज्जादानशीन रईस मियां चिश्ती समेत कई धार्मिक नेता शामिल हुए। अरशद फरीदी, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद इस्लाम, बदरुद्दीन कुरैशी, डॉ एस एस खान और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
रालोद के वरिष्ठ नेता ब्रजेश चाहर और सपा नेता सुरेंद्र चौधरी ने भी मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के साथ त्योहार की खुशियां साझा कीं। शाही जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज का आयोजन हर साल बड़ी धूमधाम से होता है। इस वर्ष भी त्योहार की रौनक विशेष रही।