4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संयुक्त राष्ट्र महासभा में ईरान के राष्ट्रपति पजशकियान ने गाजा और लेबनान में तुरंत जंग रोकने की मांग की।
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ईरान, लेबनान में इजराइल के हमलों का अभी जवाब नहीं देगा। इससे इलाके में तनाव बढ़ सकता है।
पजशकियान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हिंसा को तुरंत रोकने और गाजा में स्थायी युद्धविराम को लागू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इजराइल को रोकना जरूरी है, वर्ना पूरा मिडिल ईस्ट और फिर दुनिया जंग की चपेट में आ जाएगी।
यह पहला मौका है जब 70 वर्षीय ईरानी नेता ने किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने विचार रखे हैं। इब्राहिम रईसी के निधन के बाद पजशकियान जुलाई में ईरान के राष्ट्रपति बने थे।
पजशकियान ने कहा कि ईरान ने पिछले 100 सालों में कभी कोई जंग शुरू नहीं किया है।
पजशकियान बोले- इजराइल की असलियत उजागर हो गई ईरानी राष्ट्रपति ने इजराइल पर गाजा में नरसंहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गाजा में पिछले 11 महीने में 41 हजार मासूम लोगों को बेरहमी से मार दिया गया। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे। पिछले 1 साल में दुनिया के सामने इजराइल की असलियत उजागर हो गई है।
पजशकियान ने कहा कि इजराइल हार चुका है। वह ISIS जैसे आतंकी ग्रुप्स को समर्थन दे रहा है। उन्होंने कहा कि इजराइल ने ईरानी वैज्ञानिकों, राजनयिकों और उनके मेहमानों की भी हत्या की है।
परमाणु समझौते पर बोले- ईरान बातचीत को तैयार पजशकियान ने 2015 के ऐतिहासिक परमाणु समझौते का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 2015 में न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद करने को लेकर एक डील हुई थी जिसके बाद उन पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया गया था। लेकिन ट्रम्प एकतरफा ढंग से इस डील से पीछे हट गए।
ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि एकतरफा प्रतिबंध से मासूम लोग निशाना बनते हैं और इससे देश की इकोनॉमी को नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु समझौते के मुद्दे पर इससे जुड़े पक्षों से बातचीत करने को तैयार है।
पजशकियान ने कहा कि अगर मिडिल ईस्ट में जंग छिड़ती है तो इससे किसी को लाभ नहीं होगा। फोटो- फाइल
ईरानी राष्ट्रपति बोले- लेबनान को दूसरा गाजा बनने से रोकना जरूरी इससे पहले ईरानी राष्ट्रपति ने मंगलवार को ही CNN को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की थी कि लेबनान को दूसरा गाजा नहीं बनने देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान जंग नहीं चाहता है।
ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि इजराइल हमें एक ऐसे मोड़ पर ले जा रहा है जहां हम जाना नहीं चाहते। पजशकियान ने कहा कि इजराइल को पश्चिमी देशों का साथ मिल रहा है, इसलिए हिजबुल्लाह अकेले उसका मुकाबला नहीं कर सकता।
ये खबर भी पढ़ें…
इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के मिसाइल कमांडर की मौत:लेबनान पर लगातार 5वें दिन हमला, अब तक 569 लेबनानी मारे गए
इजराइल बीते 5 दिनों से लगातार लेबनान पर मिसाइल हमले कर रहा है। इजराइली सेना ने सोमवार को हिजबुल्लाह के 1600 से ज्यादा ठिकाने को निशाना बनाया था। इसमें 550 से ज्यादा लोग मारे गए थे। अगले दिन मंगलवार को इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के मिसाइल कमांडर इब्राहिम कुबैसी की मौत हो गई।
इजराइल ने लेबनान में चलाए जा रहे ऑपरेशन को “नॉर्दर्न एरोज” नाम दिया है। IDF का दावा है कि हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान में घरों में मिसाइलें छुपाकर रखता है जिन्हें लगभग एक साल से इजराइल में दागा जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें…