Sunday, March 30, 2025
Sunday, March 30, 2025
Homeबिहारईशान किशन की पारी ने SRH को दिलाई जीत: IPL में...

ईशान किशन की पारी ने SRH को दिलाई जीत: IPL में पहला शतक बनाया, 47 गेंदों में 6 सिक्सर लगा कर बनाए नाबाद 106 रन – Patna News


बिहार के ईशान किशन ने खेली शानदार पारी।

बिहार के लाल ईशान किशन ने अपने सनसनीखेज बल्लेबाजी से अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 के पहले मैच में जीत दिलाई। उन्होंने 45 गेंदों पर शतक जड़ा। ईशान ने 47 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के लगाकर नाबाद 106 रन बनाए।

.

विकेटकीपर बल्लेबाज की यह एक खास पारी थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच टाइटल से नवाजा गया। ईशान किशन ने अपने शतक का जश्न हैदराबाद के दर्शकों में से किसी खास को फ्लाइंग किस भेजकर मनाया।

ईशान ने जड़ा पहला IPL शतक

11.25 करोड़ में खरीदे गए थे ईशान

सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था। सनराइजर्स हैदराबाद आज 6 विकेट पर 286 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट पर 242 रन बना पाई। मेगा नीलामी में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद यह किशन का SRH के लिए पहला मैच था, इससे पहले वह गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे।

सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाई जीत

सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाई जीत

अब तक का बेस्ट स्कोर था 99 रन

IPL में ईशान का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन था। उन्होंने यह स्कोर 2020 में बनाया था। वहीं, 2021 में 84 रन, 2022 में 81 रन, 2023 में 75 रन और 2024 में 69 रन, ईशान के अब तक के सबसे बेस्ट स्कोर है। ईशान पटना के रहने वाले हैं लेकिन अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत उन्होंने झारखंड से की। वह घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular