अम्बेडकरनगर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
अम्बेडकरनगर पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि बिना पंजीकरण के चल रहे ई-रिक्शा और नाबालिग चालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
जो ई-रिक्शा मानकों को पूरा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वाहन खरीद-बिक्री के नियमों का भी पालन करना जरूरी है। केवल पंजीकृत व्यक्ति ही वाहन खरीद सकते हैं।
अवैध तरीके से बन रहे रिक्शा कई लोग अवैध रूप से ई-रिक्शा बनाकर बेच रहे हैं। ऐसे लोगों की भी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अपराध रोकथाम की दृष्टि से ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन बेहद जरूरी है। इसलिए सभी चालकों की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।