बिहार सरकार ने 1 अप्रैल से ऑटो और ई-रिक्शा पर स्कूली बच्चों को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। ताकि बच्चे बच्चियां दुर्घटना के शिकार ना हो। आदेश का पालन हो इससे पहले आज भागलपुर में स्कूली बच्चियों को ले जा रही ई रिक्शा हादसे की शिकार हो गई, जिसमें 3 बच
.
युवक का पैर फ्रेक्चर हो गया। जगदीशपुर के प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय की 11वीं की छात्राएं चांदनी, मनीषा, आर्या और राजू परीक्षा देकर लौट रहे थी। ई-रिक्शा पर सवार हुए थे। वहीं, जगदीशपुर के युवक भी ई-रिक्शा पर बैठे। बताया जा रहा है कि भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर ई-रिक्शा चालक ने गाना बजाने के लिए हैंडल से एक हाथ हटाकर साउंड बटन की ओर बढ़ाया, तभी ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे जाकर पलट गई। जिससे बच्चियां घायल हो गईं।
घायलों का चल रहा है इलाज।
एक बच्ची बार-बार बेहोश हो रही थी
घायलों को जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। एक बच्ची बार-बार बेहोश हो जा रही थी। हालांकि डॉक्टर ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। जगदीशपुर थाना पुलिस ने बच्चियों का बयान दर्ज किया है। ई रिक्शा चालक फरार हो गया।