Friday, March 14, 2025
Friday, March 14, 2025
Homeहरियाणाउकलाना में खो-खो वर्ल्ड चैंपियन मीनू धत्तरवाल का सम्मान: लघु उद्योग...

उकलाना में खो-खो वर्ल्ड चैंपियन मीनू धत्तरवाल का सम्मान: लघु उद्योग एसोसिएशन ने किया सम्मानित; 51 हजार रुपये और शॉल भेंट किए – Uklanamandi News


खो-खो वर्ल्ड कप-2025 की विजेता मीनू धत्तरवाल को सम्मानित करते  लघु उद्योग एसोसिएशन उकलाना के सदस्य। 

हरियाणा की बेटी और खो-खो वर्ल्ड कप-2025 की विजेता मीनू धत्तरवाल को उनके गृह गांव बिठमड़ा में विशेष सम्मान मिला। लघु उद्योग एसोसिएशन उकलाना के सदस्यों ने उनके आवास पर पहुंचकर 51 हजार रुपए की नगद राशि, शॉल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

.

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि मीनू ने न केवल अपने गांव और प्रदेश का, बल्कि पूरे देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है, जो दर्शाती है कि बेटियां उचित अवसर मिलने पर किसी भी ऊंचाई को छू सकती हैं। मीनू की सफलता में उनके परिवार, ग्रामीणों और डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

खो-खो वर्ल्ड कप-2025 की विजेता मीनू धत्तरवाल को सम्मानित करते लघु उद्योग एसोसिएशन उकलाना के सदस्य।

कार्यक्रम में मीनू के कोच राजेश दलाल और डीसीएम स्कूल के चेयरमैन संजय धत्तरवाल को भी सम्मानित किया गया। मीनू ने इस अवसर पर कहा कि समाज के सहयोग और आशीर्वाद से ही वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। उन्होंने युवाओं को खेल और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

सम्मान समारोह में कृष्ण श्योकंद, वीरू कम्बोज, राजबीर मास्टर, विजय धत्तरवाल, सतीश श्योकंद, मास्टर मनोज, अशोक पातड़ और गुरदयाल श्योकंद आदि मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular