Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeहरियाणाउकलाना में गेहूं की तैयार फसल में लगी आग: फायर बिग्रेड...

उकलाना में गेहूं की तैयार फसल में लगी आग: फायर बिग्रेड और ग्रामीणों ने एक घंटे में पाया काबू, जलकर राख – Uklanamandi News



खेतों में फसल में लगी आग का दृश्य।

हिसार जिले के उकलाना में शुक्रवार दोपहर बाद उकलाना क्षेत्र के गांव सनियाना के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में कई कनाल क्षेत्र में खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि फायर ब्रिगेड और ग्रामी

.

दोपहर में किसान नहीं थे मौजूद

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग शुक्रवार दोपहर के समय लगी, जब खेतों में किसान उपस्थित नहीं थे। जैसे ही आग की लपटें उठनी शुरू हुईं, आस पास के लोगों ने धुआं देखकर खेतों की ओर दौड़ लगाई और तुरंत घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ट्रैक्टरों और बाल्टियों की मदद से पाया काबू

इस दौरान किसानों और ग्रामीणों ने पानी की पाइपों, ट्रैक्टरों और बाल्टियों की मदद से आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह पक चुकी थी और कटाई के लिए तैयार थी। आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह आग अन्य खेतों में भी फैल सकती थी और बहुत बड़े नुकसान का कारण बन सकती थी।

प्रशासन से मुआवजे की मांग

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि आग किसी अज्ञात कारण या लापरवाही से लगी होगी। संबंधित विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से नुकसान का जायजा लेकर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular