उकलाना में देर रात सीएम फ्लाइंग की टीम रिकॉर्ड की जांच करते हुए।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते (सीएम फ्लाइंग) की टीम ने हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र में देर रात छापेमारी कर गेहूं के अवैध स्टॉक का भंडाफोड़ किया। टीम का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना कर रही थीं, उनके साथ एएसआई सुरेन्द्र, मार्केट कमेटी सचिव भरत शर्मा व
.
इस कार्रवाई में एक फर्म से बिना मार्केट फीस भरे 400 क्विंटल गेहूं का अवैध स्टॉक पकड़ा गया, जिस पर 48,600 रुपए का जुर्माना और मार्केट फीस वसूल की गई। जानकारी के अनुसार, सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि कुछ व्यापारी बिना नियमानुसार मार्केट फीस अदा किए बड़े पैमाने पर गेहूं का स्टॉक कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही टीम सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना के नेतृत्व में उकलाना में तीन जगहों पर छापेमारी की। दो स्थानों पर स्टॉक का मिलान रिकॉर्ड के अनुसार पाया गया, लेकिन तीसरी जगह पर रिकॉर्ड में दर्ज स्टॉक सही नहीं मिला, जिससे टीम को अवैध भंडारण का शक हुआ।
अवैध भंडारण किए गए गेहूं को चेक करती सीएम फ्लाइंग की टीम।
बिना मार्केट फीस दिए भंडारण पाया गया
जांच के दौरान 400 क्विंटल गेहूं का स्टॉक बिना रिकॉर्ड और बिना मार्केट फीस के पाया गया। इस पर संबंधित फर्म के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 48,600 रुपए का जुर्माना व मार्केट फीस चेक के माध्यम से मौके पर ही वसूल की गई।
इस कार्रवाई से रात के समय उकलाना में व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया। कई व्यापारियों ने अपने स्टॉक की स्थिति की समीक्षा शुरू कर दी।

उकलाना में रात के समय भंडारण के रिकॉर्ड को चेक करती सीएम फ्लाइंग की टीम।
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज ने कहा-कार्रवाई जारी रहेगी
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना और मार्केट कमेटी सचिव भरत शर्मा ने कहा कि मार्केट फीस चोरी कर सरकार को होने वाले राजस्व नुकसान को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यापारी यदि फसल का भंडारण करना चाहता है, तो उसे नियमानुसार मार्केट कमेटी से अनुमति लेनी होगी और निर्धारित फीस अदा करनी होगी। किसानों से भी अपील की गई कि वे अपनी फसल मंडी में लाते समय गेट पास अवश्य कटवाएं, जिससे उनकी बिक्री पूरी तरह से वैधानिक हो सके और कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके।