सैन धर्मशाला में बैठक करते हुए समाज के लोग।
हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना में सैन समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आज स्थानीय सैन धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मांगेराम दनौदा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए वर्तमान कार्यकारिणी को पूर्ण रूप से भंग कर दिया
.
नई कार्यकारिणी का गठन निष्पक्ष
इस दिन सैन समाज के सदस्य एकत्र होकर प्रधान, उपप्रधान, सचिव तथा कोषाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि नई कार्यकारिणी का गठन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा, ताकि समाज के विकास में नई ऊर्जा का संचार हो। इस अवसर पर सैन धर्मशाला के सौंदर्यीकरण को लेकर भी चर्चा की गई।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित
यह निर्णय लिया गया कि धर्मशाला को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, ताकि यह स्थान समाज की आगामी पीढ़ियों के लिए उपयोगी साबित हो और सामाजिक गतिविधियों का एक केंद्र बने। बैठक में प्रवीन सैन, नानूराम, कप्तान सैन, कर्मवीर सैन, ईश्वर अजमेरा, मोकल, सोनू, बिजेंद्र, जग्गू, कृष्ण सहित समाज के अनेक प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
समाज को संगठित करने पर जोर
सभी ने समाज को संगठित और मजबूत बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी से अपेक्षा जताई कि वे पारदर्शी कार्यशैली अपनाकर समाज की एकजुटता, विकास और धर्मशाला की भलाई के लिए कार्य करें।