वार्ड नंबर-4 में भगत सिंह चौक निर्माण का चल रहा काम ।
उचाना के वार्ड नंबर 4 में रेलवे रोड के पास नगर पालिका ने शहीद भगत सिंह चौक का निर्माण किया है। इस चौक के निर्माण पर 5 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है।
.
23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री इस चौक का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका प्रधान विकास काला करेंगे।
नगर पालिका चेयरमैन विकास काला ने बताया कि युवाओं की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी की वजह से ही आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। नगर पालिका ने पहले से ही शहर के प्रमुख चौकों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया है। चौक के सौंदर्यीकरण के लिए आने वाले समय में लाइट लगाने सहित अन्य कार्य भी कराए जाएंगे।