उज्जैन जेल का प्रहरी चरस के साथ पकड़ाया है।
उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में एक प्रहरी चरस सप्लाई करते पकड़ाया है। वह अंडर गारमेंट में चरस छिपाकर ले जाता था। शनिवार रात जेल के गेट पर रोककर उसकी तलाशी ली गई तो पास में एक पुड़िया मिली। मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक ने प्रहरी को निलंबित कर द
.
जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया-
जेल प्रहरी राम खिलाड़ी द्वारा इस तरह की सामग्री ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद जेल प्रहरी पर निगाह रखने के लिए मुखबिर लगाए थे। राम खिलाड़ी शनिवार को रात 2 से सुबह 6 बजे की ड्यूटी के लिए पहुंचा था। ड्यूटी जाने के दौरान जेल गेट पर सख्ती से तलाशी ली तो उसके पास से चरस की पुड़िया निकली।
गौरतलब है कि इसके पहले भी कई जेल प्रहरी नशे का सामान जेल के अंदर ले जाते हुए पकड़ाए हैं। जेल प्रहरी नशे का यह सामान जेल परिसर में बंदियों को महंगे दाम पर बेचते हैं। प्रहरी के पकड़ाने के बाद अब जेल गेट पर ओर सख्ती की गई है।