Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeराज्य-शहरउज्जैन की ​​​​​जेल में चरस सप्लाई करते पकड़ाया प्रहरी: अंडरगारमेंट में...

उज्जैन की ​​​​​जेल में चरस सप्लाई करते पकड़ाया प्रहरी: अंडरगारमेंट में छिपाकर ले जाता था; जेल अधीक्षक ने किया निलंबित – Ujjain News


उज्जैन जेल का प्रहरी चरस के साथ पकड़ाया है।

उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में एक प्रहरी चरस सप्लाई करते पकड़ाया है। वह अंडर गारमेंट में चरस छिपाकर ले जाता था। शनिवार रात जेल के गेट पर रोककर उसकी तलाशी ली गई तो पास में एक पुड़िया मिली। मामला सामने आने के बाद जेल अधीक्षक ने प्रहरी को निलंबित कर द

.

जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया-

जेल प्रहरी राम खिलाड़ी द्वारा इस तरह की सामग्री ले जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद जेल प्रहरी पर निगाह रखने के लिए मुखबिर लगाए थे। राम खिलाड़ी शनिवार को रात 2 से सुबह 6 बजे की ड्यूटी के लिए पहुंचा था। ड्यूटी जाने के दौरान जेल गेट पर सख्ती से तलाशी ली तो उसके पास से चरस की पुड़िया निकली।

QuoteImage

गौरतलब है कि इसके पहले भी कई जेल प्रहरी नशे का सामान जेल के अंदर ले जाते हुए पकड़ाए हैं। जेल प्रहरी नशे का यह सामान जेल परिसर में बंदियों को महंगे दाम पर बेचते हैं। प्रहरी के पकड़ाने के बाद अब जेल गेट पर ओर सख्ती की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular