Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeराज्य-शहरउज्जैन जिले का परीक्षा परिणाम पिछले साल से बेहतर: 10वीं का...

उज्जैन जिले का परीक्षा परिणाम पिछले साल से बेहतर: 10वीं का 20.57%, 12वी का 6.8% अधिक रहा परिणाम; कलेक्टर ने सभी को दी शुभकामनाएं – Ujjain News



माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश भोपाल के हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा घोषित किया गया। उज्जैन जिलें का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम गत वर्ष 60.00 प्रतिशत था जो इस वर्ष 80.5

.

इस वर्ष उज्जैन जिले में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं में 7567 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। जिनमें 6027 विद्यार्थियों परीक्षा में सफल रहे। इनमें से प्रथम श्रेणी में 4058 द्वितीय श्रेणी में 1557 तृतीय श्रेणी में 22 रहे। जिलें द्वारा किए गए अकादमिक प्रयासों को सभी प्राचार्यों एवं शिक्षकों के प्रयास से उपलब्धि अर्जित की है।

कक्षा 10 वी की राज्य मेरिट में उज्जैन के शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर की छात्रा कु. सुहानी प्रजापति (497/500) ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं संतमीरा कन्या उ.मा.वि की छात्रा कु. पयोजा पाटिल (492/500)ने नौंवा स्थान, दसवां स्थान कालीदास मांटेसरी उ.मा.वि की छात्रा कु आरुषि चौबे (491/500) एवं शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर की छात्रा कु आयुषी भटनागर (491/500) ने प्राप्त कर जिले को गौरव दिलाया है।

उज्जैन जिले का कक्षा 12वीं का परिणाम पिछले साल 73.19 प्रतिशत था जो इस वर्ष 79.99 प्रतिशत रहा। पिछले वर्ष की तुलना में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष उज्जैन जिले में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12वीं में कुल दर्ज 5898 विद्यार्थियों में से 5775 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। जिनमें उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या 4763 है। इनमें से प्रथम श्रेणी में 3400 द्वितीय श्रेणी में 1216 तृतीय श्रेणी में 03 उर्त्तीण हुए है। कक्षा 12वीं की वाणिज्य समूह की राज्य मेरिट में वाणिज्य समूह में दसवां स्थान साहित्य सेन(481/500) आदित्य बिड़ला उ.मा.वि., नागदा, उज्जैन, जीव विज्ञान समूह में छठवां स्थान कु. मनस्वी विटनेरकर (478/500) वर्जिन मेरी उ.मा.वि., फ्रीगंज उज्जैन ने प्रदेश में प्राप्त कर जिले को गौरव दिलाया है।

कलेक्टर रोशन सिंह ने कहा कि राज्य में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 10वीं के 04 एवं कक्षा 12वीं के 02 विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस बार का परीक्षा फल विगत कई वर्षों का सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा फल रहा है। में सभी बच्चो और उनके अभिभावकों को बधाई देता हु।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular