मुख्यमंत्री ने सिंधी कॉलोनी स्थित वीर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को अचानक उज्जैन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सिंधी कॉलोनी स्थित वीर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं हर साल हेमू कालाणी को नमन करने आता हूं।” साथ ही, शराबब
.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में जैन संत से आशीर्वाद लेकर शहर के निजी होटल में चल रहे विवाह समारोह में भी शामिल होने पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन पर सुबह उज्जैन हेलीपैड पर संभागायुक्त संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर महेंद्र कवचे, जिला पंचायत सीईओ जयंती सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।