उज्जैन में रविवार की सुबह पुलिस बल ने टॉवर चौक से शहीद पार्क तक मार्चपास्ट किया। इस दौरान बैंड की धुन पर विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी, जवान, महिला पुलिस बल और घुड़सवार दल ने हिस्सा लिया।
.
मार्चपास्ट टॉवर चौक से शुरू होकर शहीद पार्क, दुर्गा प्लाजा और तीन बत्ती चौराहे से होते हुए वापस टॉवर चौक पर समाप्त हुआ। एसपी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि सामान्य अनुशासन के लिए हर मंगलवार और शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड होती है।
एसपी ने कहा कि इस मार्चपास्ट का उद्देश्य जनता को यह संदेश देना है कि उज्जैन पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने आरआई को निर्देश दिए कि अब एक परेड पुलिस लाइन और दूसरी सार्वजनिक स्थान पर कराई जाए।
हाल ही में जिले में बाहर से 178 नए पुलिसकर्मी ट्रांसफर होकर आए हैं। मार्चपास्ट का एक उद्देश्य इन नए पुलिसकर्मियों को क्षेत्र से परिचित कराना भी है। शहर में हाल ही में संपन्न हुए बड़े आयोजनों में पुलिस बल की अच्छी ड्यूटी के लिए सार्वजनिक तौर पर उनका अभिवादन भी किया गया।