Wednesday, January 1, 2025
Wednesday, January 1, 2025
Homeमध्य प्रदेशउज्जैन में हुई तेज बारिश, कई इलाकों में भरा पानी: करीब...

उज्जैन में हुई तेज बारिश, कई इलाकों में भरा पानी: करीब 1 घंटे तक बिजली भी रही गुल – Ujjain News


शहर में दो दिन से बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि शुक्रवार को सुबह से खिली धूप के बावजूद शाम करीब 7:30 बजे अचानक सक्रिय हुए बादलों से तेज बारिश शुरू हो गई।

.

बारिश इतनी तेज थी कि शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। बिजली कड़कने के कारण शाम 7:45 बजे से ही शहर के कई इलाकों में लाइट गुल हो गई, जिससे लोग अंधेरे में परेशान होते रहे।

बारिश की वजह से पेड़ गिरने घटनाएं भी सामने आई।

बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भरने लगा

दिनभर सुबह से तेज धूप खिलने के कारण दिन में गर्मी का एहसास हो रहा था। हालांकि, दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए थे और ऐसा लग रहा था कि मावठे की बारिश होगी, लेकिन बारिश नहीं हुई। शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे बादलों के छाने के बाद मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। पहले 15 मिनट तक धीमी गति से बारिश हुई, लेकिन इसके बाद बारिश इतनी तेज हो गई कि शहर के निचले इलाकों में पानी भरने लगा।

इसी बीच, 7:45 पर बिजली कड़कने के बाद शहर के कई हिस्सों में ब्लैकआउट हो गया। एक घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। वेधशाला की अधीक्षक डॉ. आर.पी. गुप्ता ने बताया कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। उत्तरी हवाओं के कारण अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ।

शहर में हुई तेज बारिश।

शहर में हुई तेज बारिश।

शहर डूबा रहा अंधेरे में

मावठे की पहली बारिश ने शहर की विद्युत व्यवस्था की पोल खोल दी। बिजली चमकने के बाद शहर के कई हिस्सों में लाइट गुल हो गई और एक घंटे से अधिक समय तक बिजली बहाल नहीं हो पाई। ब्लैकआउट के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। वहीं, निचले इलाकों में जमा पानी ने भी समस्याएं खड़ी कर दीं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular