Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeमध्य प्रदेशउज्जैन-रतलाम समेत 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट: एमपी में...

उज्जैन-रतलाम समेत 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट: एमपी में दो सिस्टम की वजह से गिरेगा पानी; तीखी धूप से गर्मी बढ़ेगी – Bhopal News


इंदौर में शुक्रवार को बारिश हुई।

मध्यप्रदेश के 14 जिलों में शनिवार को तेज बारिश होने का अनुमान है। इनमें श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, झाबुआ, धार, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी और उमरिया जिले शामिल हैं।

.

मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ के प्रदेश से गुजरने और आंध्र प्रदेश-ओडिशा में एक्टिव लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) की वजह से ऐसा होगा। हालांकि, कई जिलों में तीखी धूप भी निकलेगी।

मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के समुद्र तट पर लो प्रेशर एरिया सिस्टम सक्रिय है। वहीं, मानसून ट्रफ जैसलमेर से एमपी के सीधी होते हुए आगे गुजर रही है। एक अन्य सिस्टम भी सक्रिय है। इस वजह से दो दिन पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है। लोकल सिस्टम की एक्टिविटी भी बनी रहेगी। 9 और 10 सितंबर को कई जिलों में तीखी धूप भी निकलेगी।

भोपाल में धूप-छांव, इंदौर-मंडला समेत 10 जिलों में बारिश

प्रदेश में शुक्रवार को मौसम के 2 रंग देखने को मिले। भोपाल में सुबह से धूप-छांव वाला मौसम रहा। दोपहर में तीखी धूप रही। दिन का टेम्प्रेचर 31.4 डिग्री दर्ज किया गया। मंडला में 34 मिमी यानी, करीब डेढ़ इंच पानी गिर गया।

सिवनी और सागर में 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। सतना में पौन इंच और धार में आधा इंच पानी गिरा। खरगोन, बैतूल, इंदौर, उज्जैन और बालाघाट के मलाजखंड में भी हल्की बारिश हुई। रात में भी कई जिलों में मौसम बदला रहा।

शुक्रवार को मुरैना में पुलिया पर तेज बहाव में एक कार नदी में बह गई। रतलाम में धौलावाड़ डैम का एक गेट खोला गया।

शुक्रवार को मुरैना में पुलिया पर तेज बहाव में एक कार नदी में बह गई। रतलाम में धौलावाड़ डैम का एक गेट खोला गया।

10 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, प्रदेश में कहीं-कहीं लोकल सिस्टम की एक्टिविटी भी देखने को मिलेगी। दोपहर के बाद ही पानी गिरेगा। दिन में गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा।

बारिश की वजह से डैम में जलस्तर बढ़ा

भोपाल के पास कोलार समेत भदभदा और कलियासोत डैम के एक-एक गेट बंद कर दिए गए। हालांकि, पानी की आवक जारी रही। नर्मदापुरम के तवा डैम समेत बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, जोहिला, पारसडोह, चंदौरा, कुंडालिया में भी पानी बढ़ा।

बारिश में मंडला-सिवनी अव्वल

प्रदेश में 21 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। इसके बाद से ही बारिश का दौर जारी रहा। जून, जुलाई और अगस्त में मानसून जमकर बरसा। सितंबर के शुरुआती 3 दिन भी तेज बारिश हुई है। यही वजह है कि अब तक औसत 35.8 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 96 प्रतिशत है।

भोपाल में आंकड़ा 43 इंच के पार है। सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में हुई है। यहां अब तक 47.73 इंच पानी गिर चुका है। टॉप-10 जिलों में मंडला, सिवनी, श्योपुर, सीधी, भोपाल, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन और सागर जिले शामिल हैं।

इन जिलों में इतनी बारिश…

अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular