Wednesday, May 14, 2025
Wednesday, May 14, 2025
Homeमध्य प्रदेशउज्जैन से विहार कर आगर मालवा पहुंचे जैन साधु: बैंड-बाजे के...

उज्जैन से विहार कर आगर मालवा पहुंचे जैन साधु: बैंड-बाजे के साथ निकला चल समारोह, महिलाओं ने कलश लेकर की अगवानी – Agar Malwa News


आचार्य जिनसुंदर महाराज सहित चार साधुओं का आगर में प्रवास, नागेश्वर तीर्थ जाएंगे

आगर मालवा में श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन समाज के आचार्य जिनसुंदर श्री जी महाराज सहित 4 साधुओं का मंगल प्रवेश हुआ। समाज के लोगों ने वासुपूज्य तारक धाम जिनालय से भव्य चल समारोह निकाला।

.

महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल समारोह में शामिल हुईं। मार्ग में जगह-जगह महिलाओं ने परंपरानुसार साधु भगवंत की गऊली कर स्वागत किया। चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ इमली गली स्थित जैन उपाश्रय पहुंचा। यहां महाराज श्री ने प्रवचन दिए।

बैंड-बाजे के साथ निकला भव्य जुलूस

समाज के अध्यक्ष विनोद जैन श्रीपाल ने बताया कि साधु भगवंत उज्जैन से विहार कर आगर मालवा पहुंचे हैं। वे दो दिन के प्रवास के बाद नागेश्वर और अष्टापद तीर्थ के लिए प्रस्थान करेंगे। चल समारोह से पहले समाज के लोगों की नवकारसी का आयोजन भी किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular