चेकिंग में ट्रक के टुल बॉक्स के डिक्की की तलाशी लेने पर 4 रंग की बोरी मे गांजा रखा मिला।
रायपुर में एक ट्रक के टूल बॉक्स से गांजा पकड़ा है। आरोपी गांजा को उड़ीसा से लाकर गुजरात ले जाने की तैयारी में था। इस बात की पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने रेड मारकर आरोपी को ट्रक समेत पकड़ लिया। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है।
.
उरला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 अप्रैल को उरला पुलिस को सूचना मिली कि रियल कंपनी गेट के सामने रोड किनारे 1 ट्रक मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है। वह कहीं जाने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ मौके पर रेड मारी। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम इरफ़ान सा दीवान निवासी आनंद गुजरात का होना बताया। चेकिंग में ट्रक के टुल बॉक्स के डिक्की की तलाशी लेने पर 4 रंग की बोरी मे गांजा रखा मिला।
आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर गुजरात जा रहा था। इस दौरान रायपुर में हुआ लोहा लोड कराने पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 किलो गांजा और एक ट्रक जब्त किया है। जब्त माल की कीमत 24 लाख रुपए हैं।