दतिया | शहर के प्रसिद्ध श्री पीतांबरा पीठ के उत्तर द्वार पर अवैध रूप से खड़े वाहनों की समस्या को देखते हुए गुरुवार को यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाया गया, ताकि उत्तर द्वार के पास अवैध रूप से होने वाली पार्किंग को खत्म किया जा सके।
.
हालांकि, बोर्ड लगाए जाने के 4 दिन के भीतर कुछ वाहन चालकों ने नाराजगी जताते हुए उसे उखाड़ दिया। बता दें कि, श्री पीतांबरा पीठ का मुख्य द्वारा इन दिनों बंद हैं। देशभर से श्री पीतांबरा माई के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालु उत्तर द्वार से ही पीठ परिसर में प्रवेश कर रहे हैं। टैक्सी कार चलाने वालों ने पीठ के उत्तर द्वार को अवैध रूप से अपनी पार्किंग बना रखा है। इससे रास्ता सिकुड़ता है, जिससे इस मार्ग पर प्रतिदिन ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं।