सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही उत्तर प्रदेश फुटबॉल प्रीमियर लीग में वाराणसी टाइगर को हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले मैच में रामनगरी अयोध्या और लखनऊ का मैच ड्रा रहा। वहीं प्रयागराज ने वाराणसी को हरा दिया। दिन के अंतिम मैच मे
.
गौरव परिहार ने अयोध्या को ड्रा पर रोका UPFPL के सेशन-3 में दूसरे दिन हुए मैच में पहला मैच रामनगरी अयोध्या और लखनऊ के बीच हुआ। पहले रामनगरी अयोध्या के राधा रमन ने दाएं छोर से एकल प्रयास पर तेज गति से गेंद लेकर पेनल्टी एरिया में प्रवेश करते हुए बुलेट शॉट द्वारा खेल के 17वे मिनट में गोल अपनी टीम को एक शून्य की बढ़त दिला दी।
गोल खाने के बाद लखनऊ ने वापसी करने का पूरा प्रयास किया और उसे खेल के 32 मिनट में गौरव परिहार ने राइट आउट सुमित दुबे के पास पर खेल 32 में मिनट में गोल करके अपनी टीम को एक-एक की बराबरी पर लाख खड़ा किया। मैच का यही अंतिम स्कोर रहा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गौरव परिहार को दिया गया।
वाराणसी को प्रयागराज ने रौंदा दिन का दूसरा मैच कुंभ नगरी प्रयागराज और वाराणसी टाइगर के बीच खेला गया। कुंभ नगरी प्रयागराज ने खेल के 9 मिनट में दिव्यांशु की तेज शॉट को वाराणसी के साइड बैंक मनजीत द्वारा सिर से दिए गए पास को गोल कीपर नियंत्रण नहीं ले पाए और गेंद सीधे गोल रेखा पार कर गई। इस आत्मघाती गोल के बाद मैच में रोमांच बढ़ गया। जवाब में वाराणसी के अमित कश्यप संदीप रुपेश और कमालुद्दीन ने कुछ एक आक्रमण लक्ष्य पर किया परंतु वह सभी असफल हुए और गोल नहीं कर सके। इधर कुंभ नगरी प्रयागराज के आयुष ने खेल के 42 में मिनट में गोल में तब्दील कर बढ़त को 2/0 कर दिया।
पहले हाफ में दो गोल से आगे टीम प्रयागराज की तरफ से 50वें मिनट में राइट आउट आशुतोष के पास दिव्यांशु ने गोल करके बढ़त को 3-0 कर दिया। इस दौरान वाराणसी की टीम बिखरी हुई नजर आयी। उधर वाराणसी के इकबाल ने अंतिम समय में गोल कर हार के अंतर को कम किया।
दिन का अंतिम मैच दो-दो गोल से ड्रा फुटबॉल लीग के दूसरे दिन का अंतिम संघर्ष पूर्ण एवं रोमांच से भरा रहा। इस मैच में जहां पहले हाफ मथुरा महारथी का रहा वहीं दूसरा हाफ आसपुरा गोरखपुर का रहा। दोनों टीमों ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। दोनों के खिलाड़ियों ने खेल के शुरू से ही आक्रामक करते हुए अंतिम व्हिसिल तक मैच खेला। मथुरा में खेल के 70वें मिनट में अपने खिलाड़ी आकाश के जरिए एक गोल किया तथा खेल के 43 में मोहम्मद कैफ ने बहुत अच्छा गोल किया वही आसपुरा गोरखपुर की ओर से खेले गए 48वें मिनट में आदित्य ने गोल के अंदर को एक-दो से काम किया।
खेल के 56वें में मिनट में आदित्य ने ही अपना दूसरा और टीम के लिए बहुमूल्य गल करके टीम को दो की बराबरी पर डाला। अंतिम विसिल बजने तक यही स्कोर रहा।