Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeछत्तीसगढउधार के 3 हजार नहीं देने पर दोस्त को मार-डाला: भिलाई...

उधार के 3 हजार नहीं देने पर दोस्त को मार-डाला: भिलाई में युवक ने पिलाई शराब, फिर पत्थर से कुचला सिर;पुलिस ने करवाया क्राइम-सीन रिक्रिएट – Chhattisgarh News


पुलिस ने अजय को घटनास्थल पर लेजाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया।

भिलाई के खुर्सीपार इलाके में उधार के 3 हजार रुपए नहीं देने पर युवक ने अपने ही दोस्त को मार डाला। आरोपी अजय यादव उर्फ टंगिया ने प्लानिंग के तहत लोकेश्वर बंजारे को शराब पीने के लिए वीरांगना अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे बुलाया। दोनों ने मिलकर शराब पी

.

अजय ने फिर लोकेश्वर से उधार की रकम मांगी। लोकेश्वर ने रकम देने से मना कर दिया, जिसके बाद उसने पास पड़े पत्थर को उठाकर लोकेश्वर के सिर में पटक दिया। इससे भी वो नहीं मरा तो पत्थर से उसके सिर में कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद से अजय फरार था। 6 दिसंबर की रात हुई वारदात के बाद बुधवार देर शाम अजय को गिरफ्तार कर लिया गया। अजय को घटनास्थल पर लेजाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया।

मृतक लोकेश्वर बंजारे

सीसीटीवी फुटेज में दिखा आरोपी

नहर किनारे खून से लथपथ लाश मिलने की खबर के बाद से पुलिस जांच में जुटी थी। संदेह के आधार पर दो आरोपियों को पहले ही हिरासत में लिया गया था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि घटना वाले दिन उन्होंने लोकेश्वर को अजय के साथ जाते देखा था। पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी खंगाला तो इसकी पुष्टि हो गई। अजय और लोकेश्वर दोनों साथ में जाते हुए नजर आए। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की अजय उर्फ टंगिया कवर्धा में छिपा हुआ है। पुलिस की टीम वहां पहुंची और टंगिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि लोकेश्वर ने उससे 3 हजार रुपए उधार लिया था, लेकिन दे नहीं रहा था। इसलिए उसने उसको मारने का प्लान बनाया।

आरोपी टंगिया पुलिस की गिरफ्त में

आरोपी टंगिया पुलिस की गिरफ्त में

एक फोन से पुलिस को मिला ठिकाने का पता

पुलिस अजय उर्फ टंगिया को काफी दिनों से खोज रही थी, अजय मोबाइल इस्तेमाल नहीं करता था इसलिए वो पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। इसी दौरान टंगिया ने अपने एक परिचित के मोबाइल से भिलाई में एक मित्र को फोन करके पूछा कि क्या पुलिस उसे खोज रही है। इसी कॉल से वो ट्रेस हो गया। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस किया और कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया।

कवर्धा में भी दर्ज है भाभी से मारपीट का मामला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टंगिया के खिलाफ कवर्धा में अपनी भाई से भी मारपीट करने का मामला दर्ज है। अजय कवर्धा से घटना को अंजाम देने के बाद भिलाई आया था। उसके बाद यहां लोकेश्वर का मर्डर करने के बाद फिर से कवर्धा में अपने रिश्तेदारों के यहां छिपा हुआ था।

……………………….

छत्तीसगढ़ में क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

1. नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर युवक को मार डाला:भिलाई में सुबह चाय पीते वक्त हंसने पर चाकू से गोदा; लहूलुहान मिली लाश

रामनगर कब्रिस्तान के छठ तालाब के पास घटना हुई।

रामनगर कब्रिस्तान के छठ तालाब के पास घटना हुई।

छत्तीसगढ़ के भिलाई में शनिवार सुबह एक आरोपी ने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर युवक को मार डाला। सुबह ठेले पर दोनों चाय पी रहे थे, तभी वहां मौजूद एक युवक उन्हें देखकर हंसने लगा, इससे बाद आरोपियों ने चाकू से उस पर कई वार कर दिया। मामला रामनगर कब्रिस्तान के छठ तालाब का है। पढ़ें पूरी खबर

3. छत्तीसगढ़ में नाबालिग गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने दोस्त को मार डाला:शराब और प्रेमिका के बारे में मां को बताया, गुस्साए आरोपियों ने हथौड़े से कुचला सिर

जशपुर जिले में नाबालिग गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने मिलकर अपने ही दोस्त को हथौड़े से सिर कुचलकर मार डाला।

जशपुर जिले में नाबालिग गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने मिलकर अपने ही दोस्त को हथौड़े से सिर कुचलकर मार डाला।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाबालिग गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ने मिलकर अपने ही दोस्त को हथौड़े से सिर कुचलकर मार डाला। लाश को बोरे में लपेटकर फेंक दिया। दोस्त ने आरोपी की मां को उसकी प्रेमिका और शराब पीने की लत के बारे में बता दिया था, जिससे आरोपी नाराज था। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर

3 दोस्तों ने पत्थर से कुचलकर युवक को मार डाला:छत्तीसगढ़ में पहले शराब पिलाई, फिर पीटा; भागते वक्त नाले में गिरा आरोपी

दुर्ग जिले में फैक्ट्री के पीछे 3 दोस्तों ने मिलकर एक युवक को पत्थर से कुचलकर मार डाला। एंबुलेंस से शव को निकालते हुए।

दुर्ग जिले में फैक्ट्री के पीछे 3 दोस्तों ने मिलकर एक युवक को पत्थर से कुचलकर मार डाला। एंबुलेंस से शव को निकालते हुए।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में फैक्ट्री के पीछे 3 दोस्तों ने मिलकर एक युवक को पत्थर से कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि नरेंद्र के पास पैसे थे, जिसे देखकर आरोपी लालच में आ गए। पैसे मांगने पर नरेंद्र ने नहीं दिया तो हत्या कर दी। मामला पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर का है। पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular