उनाव थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर अंतरराज्यीय पशु चोर गैंग के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की 2 भैंसे और एक लोडिंग वाहन जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक 12 जनवरी को कैलाश दांगी ने अपनी चार भैसों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा
.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक पिकप में अज्ञात चोर, चोरी की भैंसे भाण्डेर उनाव रोड से ले जा रहे है। सूचना की तस्दीक के लिए फोर्स रवाना हुई और रिछार तिराहा पर पहुंचकर एक पिकप वाहन का पीछा किया। जिसे रोक कर दो आरोपियों और दो भैसो को पकड़ा।
दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पहला आरोपी होमगार्ड कॉलोनी का रहने वाला आकाश है। वहीं, दूसरे ने अपनी पहचान आसिफ बताई है। वह एक आरोपी सोहेल खान की गैंग का साथी है। जो सैयर गेट झंसी का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिन में पशु व्यापारी बनकर भैसों की रेकी करते थे और रात में अपने गिरोह के साथ मिलकर भैस चोरी करते थे।
कैलाश दांगी के यहां से करीब 8 माह पहले चार भैंसे चोरी की गई थी। चोरों ने दो पहले ही बेच दी थी। दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 चोरी की भैंसे, लोडिंग वाहन जब्त किया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा दिया गया है। वहीं, उक्त आरोपियों की गैंग के साथियों और अन्य क्षेत्र में भी चोरी की गाय, भैंसों और अन्य पशुओं के संबंध में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।