उन्नाव4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र के पीताम्बर नगर में मंगलवार को एक पुरानी पक्की दीवार ढह गई। इस हादसे में खेल रहे तीन बच्चे दीवार की चपेट में आ गए।
दीवार गिरने से 9 वर्षीय प्रांशु की मौत हो गई। अन्य दो बच्चे अंकित और सरस गंभीर रूप से घायल हुए। स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे बच्चों को निकाला और 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्रांशु को मृत घोषित कर दिया। अंकित और सरस को गंभीर हालत में कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर किया गया।

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दीवार काफी समय से जर्जर थी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पहले भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों और दीवार मालिक की जिम्मेदारी की जांच की जा रही है। लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। राजस्व विभाग की टीम घटना की विस्तृत जांच करेगी। एसडीएम ने प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
मोहल्ले में मातम का माहौल है। प्रांशु के माता-पिता बेसुध हैं। स्थानीय लोगों में प्रशासन और नगर पालिका के प्रति नाराजगी है। उनका कहना है कि क्षेत्र में कई जर्जर दीवारें हैं, जिनका समय पर निरीक्षण और मरम्मत नहीं होती।