उन्नाव में पुलिस महकमें के यातायात कर्मियों पर वसूली का एक बार फिर से आरोप लगा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। वायरल वीडियो में यातायात के पुलिसकर्मी लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के पास वाहन चालकों से पैसा लेने का आरोप है।
.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और एसपी ने सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की बात कही।
जानकारी के अनुसार लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के बंथरा थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इसको लेकर मुख्यालय की ओर से हाईवे पर डायवर्जन किया गया था। उसमें भारी वाहनों को कानपुर रामादेवी से फतेहपुर के रास्ते से होकर लखनऊ भेजने का आदेश हुआ था और जो वाहन उन्नाव से होकर लखनऊ जा रहे थे उनको डायवर्ट कर पुरवा मोड़ से भेजा जा रहा था।
इसी बीच यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी की ओर से यहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, जिससे जाम की स्थिति न बने। लेकिन इसी बीच ड्यूटी में लगाए गए पुलिसकर्मियों ने उगाही का नया जरिया निकाल लिया और भारी वाहनों का प्रवेश करने के लिए वसूली का खेल शुरू कर दिया।
ट्रक के चालक ने चार सौ रुपये एक पुलिसकर्मी को देने की बात कही बताया जा रहा है। एक सोशल मीडिया X पर वीडियो पोस्ट किया। जिसमें एक ट्रक के चालक ने चार सौ रुपये एक पुलिसकर्मी को देने की बात कही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें की किरकिरी शुरू हुई इसके बाद एसपी दीपक भूकर ने सीओ सिटी सोनम सिंह को मामले की जांच होती है जांच रिपोर्ट आने के बाद कर्मियों पर कार्रवाई होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।