गोरखपुर के सैनिक स्कूल में बने शूटिंग रेंज में उपराष्ट्रपति और सीएम योगी ने निशाना लगाया।
गोरखपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सीएम योगी की तारीफ की। कहा-वैसे तो योगी की दृष्टि पैनी है, लेकिन मेरे मामले में गिद्ध जैसी रही है। मेरी पढ़ाई के बारे में इतना बड़ा होमवर्क कर लिया, जितना मेरे ससुर ने भी नहीं किया था।
.
धनखड़ ने कहा- 2017 से पहले उत्तर प्रदेश डर की चपेट में था। आम आदमी परेशान था। कानून का राज नजर नहीं आता था। उपराष्ट्रपति ने शनिवार को 176 करोड़ की लागत से तैयार सैनिक स्कूल का इनॉगरेशन किया। इस दौरान सीएम योगी भी उनके साथ मौजूद रहे।
सीएम और धनखड़ ने स्कूल की शूटिंग रेंज में पिस्टल से निशान लगाया। दोनों ने कई राउंड निशाना लगाया। सीएम योगी ने स्कूल में रखी मशीनगन और हाईटेक हथियारों को उठाकर देखा। योगी ने कहा कि देश का पहला सैनिक स्कूल 1960 में लखनऊ में स्थापित किया गया था।
इसके बाद 1961 में 5 और सैनिक स्कूल स्थापित हुए। इन्हीं पांच सैनिक स्कूलों में चित्तौड़गढ़ का भी स्कूल था, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने पढ़ाई की। योगी ने कहा- मैं देख रहा था कि उपराष्ट्रपति ने स्कूल की एक-एक सुविधाओं का बारीकी से देखा।
जब वह स्कूल के मुख्य भवन का उद्घाटन करने गए तो ऐसा लगा जैसे वे स्वयं सीनियर छात्र के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हों, ये सब भावनात्मक क्षण था। योगी के इसी बयान पर धनखड़ ने कहा कि योगी की नजर मेरे मामले में गिद्ध जैसी रही।
3 तस्वीरें देखिए….
शूटिंग रेंज में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने निशाना लगाया।

सीएम योगी ने कई राउंड निशाना लगाया।

सीएम ने स्कूल में रखी मशीनगन और हाईटेक हथियारों को उठाकर देखा।
उपराष्ट्रपति की 3 बड़ी बातें पढ़िए…
1- 2017 से पहले यूपी डर की चपेट में था उपराष्ट्रपति ने कहा- 2017 से पहले देश का सबसे बड़ा प्रदेश (उत्तर प्रदेश) किस चपेट में था। डर की चपेट में था। शासन शिथिल था। आम आदमी परेशान था। कानून का राज नजर नहीं आता था। आपने पहचान बदलकर ख्याति प्राप्त की है। तब भारत की स्थिति क्या थी? मैं मंत्री था। मैंने तो खुद देखा है। सोने की चिड़िया कहलाने वाले देश का सोना हवाई जहाज से स्विटजरलैंड के दो बैंकों में गिरवी रखा गया।

उपराष्ट्रपित और सीएम योगी ने स्कूल का निरीक्षण किया।
2- मैं बहुत भावुक हो गया… जब देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री मेरे आवास पर आए, कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया, तब मैं भावुक हो गया। योगी ने आमंत्रित कर ज्ञान कराया कि शिक्षा वह माध्यम है, जिससे समाज में बदलाव आता है। समानता पैदा होती है। असमानताओं पर कुठाराघात होता है। योगी ने ये मौका देकर मेरे जीवन में एक अध्याय जोड़ दिया है, जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा।
3- आज दुनिया में भारत की पहचान अलग आज के दिन जरूरत है- 1. वैचारिक दृढ़ता, 2. मूल चिंतन प्रतिबद्धता, 3. राष्ट्र भावना के प्रसारण…ये तीनों बातें PM मोदी में विराजमान है। दो दशक से वे देश को ऐसे रास्ते पर ले जा रहें कि पूरी दुनिया हतप्रभ है। दुनिया में भारत की पहचान आज अलग है। इसमें 2017 के बाद उत्तर प्रदेश की भागीदारी है।
अब सीएम की 2 बड़ी बातें पढ़िए….

मंच पर उपराष्ट्रपति और सीएम बात करते हुए नजर आए।
उपराष्ट्रपति ने स्कूल की सुविधाओं का बारीकी से देखा मैं देख रहा था कि उपराष्ट्रपति ने स्कूल की एक-एक सुविधाओं को बारीकी से देखा। इस दौरान वह छात्र जीवन में खो गए। नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके लिए एक प्रयास किया है। सैनिक स्कूल इसके तहत शुरू किया जा रहा।
1.34 लाख स्कूलों का कायाकल्प किया गया हमारे पास बेसिक शिक्षा में 1 लाख 56 हजार से अधिक स्कूल हैं। इन स्कूलों में 2017 से पहले सुविधाएं नहीं थीं। हमारी सरकार ने ऑपरेशन कायाकल्प से स्कूलों में सुविधाएं अच्छी की हैं। अब तक 1 लाख 34 हजार स्कूलों को ऑपरेशन कायाकल्प से सुधारा है।

कार्यक्रम के पूरे अपडेट जानने के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…