लुधियाना| श्री आत्मानंद जैन सभा व श्री आत्मानंद जैन महासमिति की बैठक श्री आत्म वल्लभ जैन उपाश्रय, पुराना बाजार में आयोजित हुई। गच्छाधिपति शांतिदूत पद्मश्री आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर महाराज की प्रेरणा से हुई बैठक में जैन उपाश्रय में लिफ्ट
.
इसके अलावा, 2025 चातुर्मास की तैयारियों पर चर्चा हुई, जिसमें 22 मार्च 2025 से सामूहिक वर्षीतप आरंभ करने की घोषणा की गई, जिसके लिए 70 लोगों ने पंजीकरण कराया है। जल्द ही चातुर्मास आयोजन के लिए कमेटियों का गठन होगा। इस मौके पर भारत भूषण भारती, गुलशन जैन गिरनार, मुकेश जैन आर्मी, नरिंदर निंदी, अशोक जैन, अरुण दुग्गड़, वीर भूषण जैन, मनोज जैन आदीश्वर यार्न्स आदि मौजूद रहे।