उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व ने 9 दिसंबर को हमलावर हाथी को ताला परिक्षेत्र से जुड़े जंगलों में कॉलर पहनाकर छोड़ा गया है। हाथी की निगरानी के लिए बीटीआर में प्रबंधन के अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया है।
.
हाथी ने सामान्य वन मंडल के चंदिया परिक्षेत्र के देवरा और बीटीआर के धमोखर परिक्षेत्र की सीमा में 2 नवंबर को दो ग्रामीणों को कुचल दिया था। हाथी के जंगल छोड़ने की जानकारी के बाद देवरा और आसपास के गांव ग्रामीण दहशत में आ गए हैं।
देवरा गांव के सरपंच बबन सिंह ने बताया कि
जानकारी के बाद हमने गांव में वाट्सएप ग्रुपों में सतर्क रहने का मैसेज कर दिया है। गांव में हाथी की जानकारी लगते ही ग्रामीणों को वन विभाग या सरपंच सचिव को जानकारी देने के लिए कहा गया है। रात और दिन में खेत या मैदान जाने में सतर्क रहने के लिए बताया जा रहा है।
निगरानी में 12 अधिकारी कर्मचारी तैनात
जंगली हाथी को कॉलर पहना कर 9 दिसंबर को ताला के जंगलों में छोड़ा गया है। हाथी की निगरानी के लिए बीटीआर प्रबंधन ने 12 अधिकारी-कर्मचारियों के साथ गाड़ियों को तैनात किया गया है।
उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि
हाथी की निगरानी की जा रही है। स्टाफ तैनात हैं। अभी कोर एरिया के जंगलों में मूवमेंट है।