उमरिया जिले में मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को होगी। कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन ने बताया कि परीक्षा 16 फरवरी को दो पालियों में होगी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2:15 से शाम 4:15 बजे तक एग्जाम ह
.
जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शासकीय आदर्श महाविद्यालय डबरौंहा में 300 और शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय उमरिया में 250 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोनों केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एग्जाम्स के लिए कड़े नियम लागू
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए कई सख्त नियम लागू किए गए हैं। परीक्षार्थियों को जूते-मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, केवल चप्पल या सैंडल की अनुमति है। इसके अलावा चेहरा ढंककर प्रवेश वर्जित है। पेंसिल, रबर, व्हाइटनर, घड़ी, बेल्ट, धूप का चश्मा, पर्स, टोपी, ताबीज जैसी वस्तुएं भी प्रतिबंधित हैं।
परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा। केवल वही परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे जिनके पास आयोग की ओर से जारी प्रवेश पत्र और मान्य फोटो पहचान पत्र होगा।