Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeदेशउमर अब्दुल्ला बोले- भाजपा से गठबंधन का सवाल ही नहीं: जम्मू-कश्मीर...

उमर अब्दुल्ला बोले- भाजपा से गठबंधन का सवाल ही नहीं: जम्मू-कश्मीर के लिए हमारे विचार बिल्कुल अलग; भाजपा विधायक ने गठबंधन की संभावना जताई थी


श्रीनगर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर में NC और कांग्रेस गठबंधन में है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच गठबंधन की संभावनाओं से इनकार किया। उन्होंने कहा- भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता।

मारी राजनीतिक विचारधारा और प्राथमिकताएं बिल्कुल अलग हैं, विशेषकर जम्मू-कश्मीर को लेकर। साझेदारी की न कोई संभावना है और न ही जरूरत।

विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए पहुंचे अब्दुल्ला ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। दरअसल भाजपा विधायक आरएस पठानिया ने जम्मू-कश्मीर गठबंधन के संकेत दिए थे।

जम्मू-कश्मीर में NC और कांग्रेस गठबंधन में है। हालांकि कांग्रेस सरकार में शामिल नहीं है। चुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी ने कहा था कि वह सरकार में शामिल न होकर बाहर से समर्थन देगी।

उमर ने कहा था- INDIA ब्लॉक को खत्म कर देना चाहिए करीब दो महीने पहले उमर अब्दुल्ला ने इंडिया अलायंस खत्म करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद इसकी कोई बैठक नहीं हुई। गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशिप।

हालांकि उनके पिता और NC के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि हम भाजपा के साथ नहीं हैं और न ही हमारा उनसे कोई संबंध है। I.N.D.I.A गठबंधन स्थायी है। यह हर दिन और हर पल के लिए है।

I.N.D.I.A गठबंधन की आखिरी बैठक 1 जून 2024 को हुई थी। उसके बाद हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular