आशीष कुमार मौर्य | रोहनिया (रायबरेली), रायबरेली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सड़को पर भरा पानी।
ऊंचाहार के मुख्यमंत्री की गड्ढा मुक्त प्रदेश के दावे की हकीकत सामने आई है। ऊंचाहार नगर से सलोन को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर ज्ञान बाबा पेट्रोल पंप के निकट स्थित अंडरपास के पास सड़क की हालत बेहद खराब है। यहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी भरकर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
इन गड्ढों की वजह से दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर साइकिल व बाइक सवार गड्ढों से बचने के चक्कर में रॉन्ग साइड आ जाते हैं, जिससे सामने से आ रहे वाहनों से टक्कर की नौबत आ जाती है।
रोजाना हादसों का खतरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
प्रदेश सरकार जहां सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करती है, वहीं ऊंचाहार की यह सच्चाई उस दावे को कटघरे में खड़ा कर रही है।