Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeछत्तीसगढऋचा ने देर रात ली अंतिम सांस, आज अंतिम संस्कार: होली...

ऋचा ने देर रात ली अंतिम सांस, आज अंतिम संस्कार: होली के दिन हुए बड़े कार हादसे में चार लोग हुए थे घायल – durg-bhilai News


भाजपा महिला मोर्चा भिलाई की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर में देर रात दो बजे मौत हो गई। ऋचा का दुर्ग के अंजोरा में कार एक्सीडेंट हो गया था। इसमें उसके सहित तीन दोस्त घायल हो गए थे।

.

स्वीटी कौशिक की 22 वर्षीय बेटी ऋचा कौशिक 14 मार्च की दोपहर 3 बजे होली के दिन अपने तीन दोस्तों के साथ दुर्ग अंजोरा ढाबा खाना खाने के लिए गई थी। सभी लोग स्कोडा कार CG 07 CP 7214 से अंजोरा पहुंचे। उन्होंने वहां खाना खाया। शराब पार्टी की गई और फिर वहां से वापस भिलाई के लिए निकले।

वापस लौटते समय कार चालक इतनी तेज रफ्तार में कार चला रहा था कि अंजोरा ढाबा के आगे पेट्रेल पंप से लगभग 500 मीटर पहले उसकी कार अनियंत्रित हो गई। कार पहले नागपुर से रायपुर को जाने वाले हाइवे के डिवाइडर से टकराई। इसके बाद लहराते हुए आई और एक गड्डे में गिरते ही हवा में कई फिट उछली।

कार के उड़े परखच्चे

इसके बाद कार 5-6 बार पलटी और सीधे पेट्रोल पंप के बोर्ड से टकराकर रुकी। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के दौरान ऋचा ने गेट खोलकर कूदने की कोशिश की थी, लेकिन कार स्पीड में इतनी बार बलटी की वो हवा में उछलकर पेट्रोलपंप के पास जा गिरी और उसे सिर व अन्य जगहों में गंभीर चोट आई। बाकी तीन साथी कार के अंदर ही बैठे रहे इसलिए उनको कम चोटें आई।

घर में अंतिम संस्कार की चल रही तैयारी

घर में अंतिम संस्कार की चल रही तैयारी

कार में ये लड़के थे सवार

इस दुर्घटना में क्राइम एएसआई गुप्तेश्वर यादव का बेटे मयंक यादव निवासी कोहका, उसका चचेरा भाई आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव (25 साल) निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव (24 साल) निवासी कोहका भिलाई घायल हुए हैं। सभी का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मां पिता की एकलौती बेटी थी ऋचा

मां पिता की एकलौती बेटी थी ऋचा

बेटी के जाने से परिवार में शोक की लहर

स्वीटी कौशिक के पति दो भाई है। स्वीटी बड़े भाई कुरुणाकर उर्फ सोनू कौशिक की पत्नी हैं। इनके एक बेटा आशीष और एक बेटी ऋचा कौशिक थे। ये लोग पहले अपने अपने पिता और छोटे भाई राजेश उर्फ मोनू कौशिक के परिवार के साथ हाउसिंग बोर्ड वाले मकान में रहते थे। इसके बाद स्वीटी कौशिक लोहिया रोड में रहने लगीं थीं।

कार के उड़ गए थे परखच्चे

कार के उड़ गए थे परखच्चे

दादा को अंगूर देकर घर से निकली थी ऋचा

ऋचा का अपने दादा जी से काफी लगाव था। वो होली के दिन उनसे मिलने हाउसिंग बोर्ड वाले घर गई। दादा के लिए अंगूर लाकर दिए। इसके बाद दादा से बोला कि वो आधे घंटे में आती दोस्तों के साथ आती है। दाता ने मना भी किया कि होली के दिन बाहर नहीं जाए, लेकिन वो चली गई। जब ऋचा घर से निकली तो घर के लोगों ने भी उसे जाने से मना किया था, लेकिन शायद उसे ये नहीं पता था कि वो घर से बाहर तो जा रही है, लेकिन वापस नहीं आ पाएगी।

11 बजे होगा अंतिम संस्कार

ऋचा के शव को रायपुर से भिलाई लाया जा रहा है। यहां हाउसिंग बोर्ड स्थित पुराने घर में अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। यहां सारी रस्में निभाने के बाद शव को रामनगर मुक्तिधाम ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाए। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं भी पहुंचेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular