Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
Homeस्पोर्ट्सऋषभ पंत आईपीएल 2025 में इस टीम के बन सकते हैं कप्तान...

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में इस टीम के बन सकते हैं कप्तान – India TV Hindi


Image Source : PTI
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में इस टीम के बन सकते हैं कप्तान, दूर दूर तक कोई टक्कर में ही नहीं

Rishabh Pant, IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए जब टीमों की ओर से अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की गई तो इस बार कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए। पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि कुछ बड़े खिलाड़ी अपनी अपनी टीम से रिलीज किए जाएंगे और हुआ भी ठीक ऐसा ही। खास तौर पर ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होना किसी के भी गले नहीं उतर रहा। खैर, अब वे रिलीज तो हो ही गए हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ऋषभ पंत अगले साल होने वाले आईपीएल में किस टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

ऋषभ पंत के लिए ऑक्शन में हो सकता है प्राइजवार

ऋषभ पंत अभी तक आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। वे टीम के लिए बतौर कप्तान ठीकठाक प्रदर्शन भी कर रहे थे। अब से कुछ दिन पहले तक अगर किसी से अंदाजा लगाने के लिए कहा जाता कि ​डीसी की टीम किसे रिटेन कर सकती है तो उसमें पहला नाम ऋषभ पंत का ही आता। लेकिन अब कहानी बदल चुकी है। वे अब इसी महीने होने वाले ऑक्शन में नजर आएंगे। वैसे तो ऋषभ पंत पर करीब करीब सभी टीमें दांव लगाएंगी और हो सकता है कि प्राइजवार भी हो जाए। अगर ऐसा हुआ तो फिर वो टीम जीतेगी, जिसके पास पर्स में सबसे ज्यादा पर्स होगा। 

पंजाब किंग्स खेल सकती है पंत के लिए बड़ा दांव

अब अगर पर्स की बात की जाए तो रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सैलरी के बाद ये भी तय हो गया है कि जब सभी दस टीमें आईपीएल ऑक्शन में जाएंगी तो किस टीम के पास कितना पैसा होगा। अगर सबसे ज्यादा पैसों की बात की जाए तो उसमें पंजाब किंग्स का नाम सबसे पहले आता है। टीम ने अपने केवल दो ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं, जो दोनों अनकैप्ड हैं। यानी टीम ने बड़ी होशियारी से ​खिलाड़ी रिटेन कर लिए और ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं हुआ। साथ ही अब उसके पास 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पर्स बचा हुआ है। 

पंजाब किंग्स के पास अभी तक सबसे ज्यादा पर्स बाकी

पंजाब किंग्स की टीम ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपये लेकर मैदान में उतरेगी, उसके जितना पैसा किसी के भी पास नहीं है। अगर पंजाब ने ये सोच लिया कि वे ऋषभ पंत को अपने पाले में करेगी तो फिर कोई भी दूसरी टीम उसे टक्कर नहीं दे पाएगी। खास बात ये है कि पंजाब किंग्स को अपने कप्तान की भी तलाश होगी। ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में वे खुद भी उसी टीम में जाना चाहेंगे, जहां उन्हें कप्तानी करने का मौका मिले। यानी ऋषभ पंत के लिए पंजाब से बेहतर शायद की कोई दूसरी टीम होगी। लेकिन इतना तो पक्का है कि जब ऑक्शन के वक्त ऋषभ पंत का नाम पुकारा जाएगा तो माहौल काफी दिलचस्प होगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में फैला खौफ, फॉर्म में लौटा टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी

HBD Virat Kohli: 36 साल के हुए किंग कोहली, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट वापसी की उम्मीद

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular