Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeस्पोर्ट्सऋषभ पंत ने ये कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, टेस्ट क्रिकेट के...

ऋषभ पंत ने ये कैसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया, टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा – India TV Hindi


Image Source : AP
ऋषभ पंत

Rishabh Pant: बेंगलुरु में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जिसका आज चौथा दिन है। पहली पारी में 46 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। सरफराज खान के शानदार शतक और ऋषभ पंत की दमदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे दिन लंच तक 3 विकेट खोकर 343 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। लंच तक सरफराज 125 रन और ऋषभ पंत 53 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला जिससे दूसरे सेशन का खेल देरी से शुरु हुआ। इसके बाद सरफराज 150 रन के स्कोर पर टिम साउदी का शिकार बन गए। सरफराज के पवेलियन लौटने के बाद ऋषभ पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और अपने शतक के करीब पहुंच गए। 

पंत शतक से चूके

पंत धीरे-धीरे अपने 7वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ ही रहे थे कि तभी विलियम ओरूर्क की एक गेंद ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पंत जब अपने शतक से सिर्फ 1 रन दूर थे तो पंत ओरूर्क की ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ गफड लेंथ को पंच मारने गए लेकिन गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्‍टंप्‍स में जा घुसी। पंत के इस तरह आउट होने से हर कोई हैरान रह गया। खुद पंत भी काफी निराश नजर आए। इस तरह पंत सिर्फ 1 रन से अपने शतक से चूक गए और उनका नाम दुनिया के अनलकी विकेटकीपर-बल्लेबाजों के क्लब में शुमार हो गया।

दरअसल, पंत टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे विकेटकीपर हैं। उनसे पहले जॉनी बेयरस्टो, एमएस धोनी और ब्रेंडन मैकुलम टेस्ट में अपने शतक से सिर्फ 1 र दूर रह गए थे। टेस्ट में 2017 के बाद ऐसा हुआ है जब कोई विकेटकीपर अपने शतक से सिर्फ 1 रन दूर रह गया। इससे पहले 2017 में जॉनी बेयरस्टो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 99 रन पर आउट हो गए थे। 

टेस्ट मैचों में 99 रन पर आउट होने वाले विकेटकीपर

  • ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) बनाम श्रीलंका, नेपियर, 2005
  • एमएस धोनी (भारत) बनाम इंग्लैंड, नागपुर, 2012
  • जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड) बनाम साउथ अफ्रीका, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2017
  • ऋषभ पंत (भारत) बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले महज तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी के साथ ऐसा हुआ था। 12 साल बाद कोई भारतीय विकेटकीपर 99 रन पर आउट हुआ है। इससे पहले 2012 में धोनी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में अपने शतक से सिर्फ 1 रन दूर गए थे। यही नहीं, ऋषभ पंत की 99 रन की पारी पहली बार है जब कोई विकेटकीपर टेस्ट मैच की तीसरी पारी में इस स्कोर पर आउट हुआ है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज

  • राहुल द्रविड़ बनाम पाकिस्तान (वनडे, 2004)
  • एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड (टेस्ट, 2012)
  • ऋषभ पंत बनाम न्यूजीलैंड (टेस्ट, 2024)*

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार नर्वस नाइंटी (90-99) का शिकार होने वाले भारतीय बल्लेबाजों में अब पंत का नाम शुमार हो गया है। पंत 7वीं बार 90 से 99 के बीच आउट हुए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाज हैं।  

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा नर्वस नाइंटी का शिकार होने वाले बल्लेबाज 

  • 10 – सचिन तेंदुलकर
  • 9 – राहुल द्रविड़
  • 7 – ऋषभ पंत
  • 5 – सुनील गावस्कर
  • 5 – एमएस धोनी
  • 5 – वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट में 99 रन पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

  • पंकज रॉय बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 1999
  • एमएल जयसिम्हा बनाम पाकिस्तान, कानपुर, 1960
  • अजीत वाडेकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1967
  • रूसी सुरती बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1968
  • नवजोत सिंह सिद्धू बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 1994
  • सौरव गांगुली बनाम श्रीलंका, नागपुर, 1997
  • सौरव गांगुली बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2002
  • वीरेंद्र सहवाग बनाम श्रीलंका, कोलंबो (एसएससी), 2010
  • एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड, नागपुर, 2012
  • मुरली विजय बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014
  • ऋषभ पंत बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 2024

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular