Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeस्पोर्ट्सऋषभ पंत ने रवि बिश्नोई से क्यों नहीं करवाया चौथा ओवर, LSG...

ऋषभ पंत ने रवि बिश्नोई से क्यों नहीं करवाया चौथा ओवर, LSG कप्तान ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा – India TV Hindi


लखनऊ की तरफ से इस मैच में रवि बिश्नोई ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने अपने तीन ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। हालांकि अच्छी गेंदबाजी के बावजूद कप्तान पंत ने उनसे चार ओवर का कोटा पूरा नहीं करवाया। पंत ने उनकी जगह आवेश खान और शार्दुल ठाकुर पर भरोसा दिखाया। जिसका नतीजा ये रहा कि चेन्नई ने इस मैच को 3 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया। मैच के बाद पंत ने कहा कि उन्होंने बिश्नोई के इस्तेमाल के लिए कई खिलाड़ियों से चर्चा की थी। 

ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा, उन्होंने कई खिलाड़ियों से चर्चा की, लेकिन वह उन्हें (बिश्नोई) ज्यादा आगे नहीं ले जा सके, आज बिश्नोई अपने कोटे का 4 ओवर पूरा नहीं कर सके। पावरप्ले में गेंदबाजी करना हमारे लिए चिंता का विषय रहा है, लेकिन हम चीजों को वापस ला सकते हैं। एक टीम के तौर पर वह हर मैच से सकारात्मक चीजें करना चाहते हैं और वह सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।

टीम की बल्लेबाजी को लेकर ऋषभ पंत ने कही बड़ी बात

लखनऊ के कप्तान ने आगे कहा, उन्हें लगता है कि एक टीम के तौर पर उन्होंने 10 से 15 रन कम बनाए, जब मोमेंटम उनके साथ थी, तब भी उनकी टीम विकेट गंवाती रही। उनकी टीम को पार्टनरशिप की जरूरत थी। विकेट थोड़ा रुक रहा था, लेकिन उन्हें लगता है कि वह 15 रन और बना सकते थे। वह हर मैच के साथ बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन कभी-कभी यह काम नहीं आता। धीरे-धीरे वह अपनी लय में वापस आ रहे हैं और एक बार में सिर्फ एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

‘मुझे ये अवॉर्ड क्यों मिला’- POTM जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने धोनी ने मैच के बाद कह दी बड़ी बात

PBKS vs KKR: बल्लेबाज या गेंदबाज मुल्लांपुर की पिच पर किसका रहेगा बोलबाल? जानें यहां

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular