भोपाल के सेमरा गेट सांईराम कॉलोनी में शनिवार को प्रदर्शन करतीं महिलाएं।
भोपाल में 3 शराब दुकानों की शिफ्टिंग का मामला सुलझ गया है। ऋषिपुरम तिराहे, डीआईजी बंगला और मालवीय नगर में दुकानें अन्य जगह पर शिफ्ट होंगी। रहवासी इलाका, स्कूल और धार्मिक स्थल होने के चलते लोग प्रदर्शन रहे थे।
.
दूसरी ओर, सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी का मामला उलझा हुआ है। इस कारण दुकान के सामने ही 5 दिन से लोग धरने पर बैठे हैं। शनिवार दोपहर 1 बजे से उन्होंने फिर से सुंदरकांड का पाठ शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे जीतू मलोटिया और विशाल कुरील ने बताया कि शराब की दुकान को हटाने के लिए सुंदरकांड पाठ का आज पांचवां दिन है। कलारी के सामने ही महिलाएं सुंदरकांड के पाठ में हिस्सा ले रही हैं। वहीं, महिलाओं ने सद्बुद्धि के लिए व्रत भी रखा है।
सेमरा गेट सांईराम कॉलोनी में स्कूली बच्चों ने भी प्रदर्शन किया है।
जनसुनवाई में शिकायत, निराकरण नहीं सेमरा गेट साईंराम कॉलोनी के लोग पिछली 3 जनसुनवाई में शराब दुकान को अन्य जगह पर शिफ्ट करने की भी मांग कर चुके हैं। पिछले दिनों कई महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर अफसरों के पास पहुंची थी। महिलाओं ने जल्द दुकान शिफ्ट नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी।
उनका कहना था कि कई बार शराबी गंदी हरकतें करते हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती है। कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। इसके चलते अब उन्होंने सुंदरकांड, धरना प्रदर्शन शुरू किया।

सेमरा गेट से दुकान हटाने के लिए महिलाएं लगातार प्रदर्शन कर रही हैं।
इन जगहों पर भी विरोध हुआ
- मालवीय नगर: वार्ड नंबर-34 स्थित मालवीय नगर में नई शराब दुकान खुल रही है। इसके पास ही विधायक रेस्ट हाउस, बिड़ला मंदिर भी है। वहीं, घना रहवासी इलाका भी है। इसके चलते लोग विरोध कर रहे थे। हालांकि, अब दुकान पुरानी जगह पर ही रहेगी। ऐसे में लोगों को बड़ी राहत मिली है।
- ऋषिपुरम तिराहा: अवधपुरी के इस प्रमुख इलाके में दुकान शिफ्टिंग का मामला जोर पकड़ रहा था। लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे थे। इस दुकान को अब कुछ दूरी पर लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। हालांकि, लोग अवैध कब्जे को तोड़ने की मांग कर रहे हैं।
- डीआईजी बंगला: यहां भी लोग प्रदर्शन कर रहे थे। उनका कहना था कि दुकान को अन्य जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए। विरोध के बाद यहां से भी दुकान शिफ्ट की जा रही है।
- बावड़ियाकलां चौक: यहां शराब दुकान खोलने के विरोध में लोग सड़क पर उतर चुके हैं। उनका कहना था कि जिस जगह दुकान खोली जा रही है, उससे सिर्फ 50 मीटर दूर ही अस्पताल और रहवासी इलाका है। वहीं, मंदिर होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
- पंचशील नगर: रहवासी इलाके में दुकान होने की वजह से कई लोग प्रदर्शन कर चुके हैं। उनका कहना है कि मुख्य मार्ग पर ही दुकान है। इससे शराबी घरों के सामने हुड़दंग करते हैं।
- बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर): युवा सिंधी मंच के अध्यक्ष जयराम नंदवानी ने भी समाजजनों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर शराब दुकान शिफ्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संत हिरदाराम नगर को शराब मुक्त किया जाए। यहां 3 दुकानें हैं, जो नगर निगम शॉपिंग कॉम्पलेक्स में एसबीआई, डाकघर और निगम जोन ऑफिस के पास है। यहां पर हजारों लोगों का आना-जाना होता है, वे शराबियों से खासे परेशान हैं।