दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव में रविवार दोपहर एक एंबुलेंस ड्राइवर छात्र मोनू कुमार झा (14) का शव गांव के चौक पर छोड़कर भागने लगा। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को घेर लिया और चालक को पकड़कर बंधक बना लिया। मोनू, मुकेश कुमार झा का बेटा था
.
चालक ने पूछताछ में बताया कि शव बेनीपुर के एक निजी अस्पताल से लाया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि छात्र की मौत हॉस्टल में हुई। इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन ने परिजनों को बिना सूचना दिए शव गांव भेज दिया। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार झा ने इसे लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय है।
आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई : पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही बिरौल पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेजा गया। अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोनू के पिता मुकेश कुमार झा प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं। दोनों बेटों की पढ़ाई का खर्च उठा रहे थे। छोटे बेटे की मौत से वह टूट गए हैं। मां विभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।