Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारएक्शन के लिए पीड़ित की हत्या का पुलिस को इंतजार: महिला...

एक्शन के लिए पीड़ित की हत्या का पुलिस को इंतजार: महिला की शिकायत- भू माफिया कहते हैं जमीन में दफना देंगे; SHO बोले- गाड़ा तो नहीं न – Bhagalpur News


भागलपुर में जमशेदपुर की रहने वाली महिला सबिता देवी की जमीन है। जिसपर भू माफिया कब्जा करना चाहते हैं। इस कारण सबिता काफी परेशान हैं। समस्या के समाधान के लिए सबिता बुधवार को लोदीपुर थाना गई थी। जहां थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार से कार्रवाई की मांग की।

.

सबिता ने थानाध्यक्ष से कहा मैं जब अपनी जमीन पर जाती हूं तो कब्जा करने वाले लोग मुझे धमकी देते हैं जमीन में तुम्हें दफना देंगे। कार्रवाई करने की जगह थानाध्यक्ष कहते हैं बोलने वाला को कोई रोकता है। बोलवे न किया है दफनाया नहीं न है। इस बात का ऑडियो क्लिप भी है।

थानाध्यक्ष के इस जवाब के बाद बुधवार को पीड़िता ने भागलपुर SSP हृदयकांत से लिखित शिकायत किया है।

लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि भू माफिया जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस मेरी मौत का इंतजार कर रही है।

इसी जमीन पर कब्जा जमाना चाहते भू माफिया।

एसएसपी हृदयकांत​​​​​​ ने कहा,

QuoteImage

SDPO विधि व्यवस्था को जांच के लिए निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। महिला की ओर से आवेदन दिया गया है। हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं।

QuoteImage

जमीन पर की गई बाउंड्री तोड़ी।

जमीन पर की गई बाउंड्री तोड़ी।

थाने में पीड़ित को ही बनाया आरोपी

लोदीपुर थाना क्षेत्र में ही जमीन का एक और मामला सामने आया है। जमीन राम सागर सिंह की पत्नी जनक रामदुलारी के नाम पर है। रामसागर ने कहा कि 10 मार्च को प्लॉट पर की गई बाउंड्री को भू माफिया ने तोड़ दिया। भू माफिया दबाव बनाकर हमसे जमीन बेचवाना चाहते हैं। ताकि उन्हें कमीशन मिले, लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता। इसलिए हमें परेशान किया जा रहा।

पड़ोस के रहने वाले राकेश पर बाउंड्री तोड़ने का आरोप लगाया है। रामसागर ने कहा कि लोदीपुर थाना गए, वहां कहा गया कि बड़ा बाबू कचहरी गए हैं। मुलाकात नहीं हुई।

वहीं जब रामसागर के अपने स्टाफ को थाना भेजा तो उसे थाने में बैठा लिया गया। रामसागर के स्टाफ ने कहा कि जब मैंने समस्या सुनाई तो दरोगा ने कहा कि खुद बाउंड्री गिराते हो और खुद ही शिकायत करते हो।

मेरा काम नहीं है चहारदीवारी ठीक करवाने का

मामले को लेकर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने कहा कि जब आरोप लगा ही है तो न्यूज छापिए। कोई दिक्कत नहीं। हमको यह सब से क्या लेना देना। मेरा काम नहीं है कि चहारदीवारी ठीक करवा दे।

वहीं, सबौर अंचलाधिकारी तान्या कुमारी गोराडीह ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद हम लोग कार्रवाई करते ही हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular