Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeछत्तीसगढएक्सयूवी ने बाइक सवारों को कुचला, 3 की मौत: एक युवक...

एक्सयूवी ने बाइक सवारों को कुचला, 3 की मौत: एक युवक उछलकर पुल से नीचे गिरा, रायगढ़ के कंस्ट्रक्शन कंपनी में करते थे काम – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तेज रफ्तार एक्सयूवी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, दो युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए। एक युवक पुल के नीचे गिर गया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

.

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 6.30 बजे नेशनल हाईवे-43 पर काराबेल पुल के ऊपर हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार, तीनों युवक शाम को सीतापुर से काराबेल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी है। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया।

रविवार शाम करीब 6.30 बजे नेशनल हाईवे-43 पर काराबेल पुल के ऊपर हादसा हुआ है।

कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे युवक

मरने वाले तीनों युवक रायगढ़ में कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। एक युवक के पास कंस्ट्रक्शन कंपनी का आईडी कार्ड मिला है। जिसमें उसका नाम विनोद कुमार पैकरा लिखा है। जो कि उदयपुर के गुमगा का रहना वाला था।

घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल और उनकी टीम मौके पर पहुंची हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 12 लोगों से भरी पिकअप नहर में गिर गई। 5 लोग लापता हैं।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 12 लोगों से भरी पिकअप नहर में गिर गई। 5 लोग लापता हैं।

कोरबा में पिकअप नहर में गिरी, 5 लापता

इधर, कोरबा जिले में तेज रफ्तार पिकअप पलटकर नहर में गिर गई। इस दौरान नहर के तेज बहाव में 2 बच्चे और 3 महिलाएं बह गई हैं, जबकि 5 लोगों ने नहर से निकलकर अपनी जान बचाई। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। यह सभी सक्ती से कोरबा छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मामला उरगा थाना क्षेत्र के बमड़वारानी जर्वे के पास का है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular