दोस्त पर हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने हंगामा किया।
फर्रुखाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। नवाबगंज बाईपास पर ट्रैक्टर से टकराने के बाद बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
हरदुआ गांव के रहने वाले सचिन पुत्र सुखबीर अपने दोस्त लकी के साथ शाम को नवाबगंज से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई।
घायल का चल रहा इलाज सीएचसी में मौजूद अधीक्षक डॉ. लोकेश शर्मा ने सचिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल लकी को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे और साथी पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला पंचायत सदस्य यशवीर सिंह आर्य और थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने परिजनों को समझाया।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई मृतक सचिन अपने पीछे पत्नी प्रीति और दो वर्षीय बेटी आर्याशी को छोड़ गया है। उसके परिवार में भाई भीमसेन और बहनें साधना व वंदना हैं। पुलिस ने सीएचसी से प्राप्त मीमो के आधार पर पंचनामे की कार्रवाई शुरू कर दी है।