Friday, March 21, 2025
Friday, March 21, 2025
Homeझारखंडएक करोड़ के जेवरात की चोरी करने वाला गिरफ्तार: बस में...

एक करोड़ के जेवरात की चोरी करने वाला गिरफ्तार: बस में सवार यात्री से की थी चोरी, धनबाद पुलिस ने मध्य प्रदेश से दबोचा – Dhanbad News


आरोपी के पास से बरामद चोरी के गहने।

धनबाद की गोविंदपुर पुलिस ने एक करोड़ रुपए के जेवरात चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्य प्रदेश के धार जिले से अकरम खान नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

.

दो लाख रुपए नकद भी मिले

आरोपी के पास से एक करोड़ के सोने-चांदी और हीरे के आभूषण बरामद किए गए हैं। इसके अलावा राडो कंपनी की दो डायमंड घड़ियां, एक टाइटन घड़ी और दो लाख रुपए नकद भी मिले हैं।

डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती ने बताया कि कोलकाता से आ रही बस में की थी चोरी।

गोविंदपुर में हुई थी वारदात

डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती ने बताया कि 19 मार्च को मोतिर्जरहमान अपनी बेटी की शादी के लिए कोलकाता से जेवरात खरीदकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। गोविंदपुर के न्यू मां तारा एसी फैमिली रेस्टोरेंट के पास बस रुकी। जब मोतिर्जरहमान अपने बेटे के साथ खाना खाने गए, तब अकरम खान ने बस में रखे जेवरात के बैग को चुरा लिया।

चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। धनबाद पुलिस की टीम मध्य प्रदेश गई। वहां धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के खेरवा जागीर से एक व्यक्ति की निशानदेही पर अकरम खान को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular