आरोपी के पास से बरामद चोरी के गहने।
धनबाद की गोविंदपुर पुलिस ने एक करोड़ रुपए के जेवरात चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मध्य प्रदेश के धार जिले से अकरम खान नामक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
.
दो लाख रुपए नकद भी मिले
आरोपी के पास से एक करोड़ के सोने-चांदी और हीरे के आभूषण बरामद किए गए हैं। इसके अलावा राडो कंपनी की दो डायमंड घड़ियां, एक टाइटन घड़ी और दो लाख रुपए नकद भी मिले हैं।
डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती ने बताया कि कोलकाता से आ रही बस में की थी चोरी।
गोविंदपुर में हुई थी वारदात
डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती ने बताया कि 19 मार्च को मोतिर्जरहमान अपनी बेटी की शादी के लिए कोलकाता से जेवरात खरीदकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। गोविंदपुर के न्यू मां तारा एसी फैमिली रेस्टोरेंट के पास बस रुकी। जब मोतिर्जरहमान अपने बेटे के साथ खाना खाने गए, तब अकरम खान ने बस में रखे जेवरात के बैग को चुरा लिया।
चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। धनबाद पुलिस की टीम मध्य प्रदेश गई। वहां धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र के खेरवा जागीर से एक व्यक्ति की निशानदेही पर अकरम खान को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।