कोयलीबेड़ाब्लॉक की ग्राम पंचायत मुरवंडी केआश्रित गांव पित्तेगुड़म में 40 घर हैं। इस गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है।
.
गांव के सभी घरों में मोबाइल तो है,लेकिन चार्ज करने 3 किमी दूर मुरवंडीया अन्य बिजली वाले गांव जाना पड़ताहै। 10 साल पहले 40 घरों में राशनकार्ड के हिसाब से प्रत्येक घर मेंबिजली का मीटर लगा दिया ।
2 किमीके दायरे में एक खंभा तक नहीं है। बिजली कंपनी के ईई राम कुमार चौहान का कहना है कि सर्वे कराकर कार्रवाई की जाएगी।