मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 2 मृत सहित 13 भैसों को बरामद किया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने ट्रक और भैंसों को जप्त कर लिया और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। वहीं ट्रक चालक और ट्रक में सवार अन्
.
स्थानीय लोगों ने बताया कि घुटास मार्ग में एक ट्रक पंचर होने के बाद भी चला जा रहा था। जिसको देख कर वहां से गुजर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता को शक हुआ। उसने अपने साथियों और पुलिस को सूचना दी। उसके बाद ट्रक को रोककर चेक किया तो ट्रक में क्रूरता पूर्वक दो मृत सहित 13 भैंस लोड थी। इसी दौरान ट्रक चालक सहित ट्रक में सवार व्यक्ति मौके से भाग निकले।
बिछिया थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक और भैंस को जप्त कर लिया है। बिछिया थाने में बीएनएस और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।