शेखपुरा के कोरमा थाना क्षेत्र से एक महीने पहले लापता हुई 19 वर्षीय युवती को पुलिस ने वाराणसी से बरामद कर लिया है। युवती के पिता ने मोबाइल तोड़ दिया था, जिससे नाराज होकर वो घर से भाग गई थी। घटना के बाद पिता ने नगर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर
.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती को मोबाइल की लत लग गई थी। इसी कारण गुस्साए पिता ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया था। मोबाइल टूटने के बाद युवती अपनी बहन के साथ शेखपुरा स्थित महिला कॉलेज गई। वहां से वह फरार होकर वाराणसी पहुंच गई। शिव मंदिर की पुजारन ने उसे भटकते देखा और शरण दी।
पुलिस ने युवती को वाराणसी से किया बरामद
पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी के नेतृत्व में टीम ने युवती को ढूंढा। युवती ने एक दिन अपने भाई से फोन पर बात की थी। उसी मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम वाराणसी पहुंची। टीम ने सिगरा थाना क्षेत्र के मंदिर से युवती को बरामद किया। उसे वाराणसी से लाकर कोर्ट में पेश किया गया।