Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeराज्य-शहरएक राष्ट्र एक चुनाव पर बुरहानपुर में चर्चा: सांसद पाटील बोले-...

एक राष्ट्र एक चुनाव पर बुरहानपुर में चर्चा: सांसद पाटील बोले- एक साथ चुनाव से देश को होगा फायदा, खर्च भी कम होगा – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर के परमानंद गोविंदवाला ऑडिटोरियम में मंगलवार को एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर परिचर्चा हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन बुरहानपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने किया। आयोजन रात 7 बजे से शुरू होकर रात 9.30 बजे तक चला।

.

खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक शिक्षा विभाग का अमला लगता है। एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खर्च में कमी आएगी।

आर्य विद्या कुलम गुरुकुल बहेढी के आचार्य योगेश भारद्वाज ने प्रमुख वक्ता के रूप में विचार रखे। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव आज की जरूरत है। इससे बार-बार होने वाले चुनावों का बोझ कम होगा।

कार्यक्रम में बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनीस, महापौर माधुरी अतुल पटेल और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रशांत श्रॉफ ने भी अपने विचार रखे। चैंबर के सचिव प्रवीण चौकसे और जयप्रकाश लखोटिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील बोले एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खर्च में कमी आएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular