एक लाख की लालच में किया बेटी का सौदा
झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी ही बेटी का सौदा कर दिया। इसके एवज में उसने एक लाख रुपए भी लिए। इतना ही नहीं पिता ने खुद बेटी को बिहार के कटिहार स्थित आरोपी के घर पहुंचाया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित किशोरी ने घटना की पूरी ज
.
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज किया। वहीं नाबालिग बेटी का सौदा कर दूसरे व्यक्ति से रेप कराने के आरोप में पिता समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूरा मामला साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र का है।
कटिहार के मिरचाईबाड़ी लेकर गया पिता
पीड़िता की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया है कि जिस व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया है उसका नाम संतोष यादव है। वह कटिहार मिरचाईबाड़ी का रहने वाला है। उसके पिता ने एक महीने पहले संतोष यादव को अपने साथ लेकर घर आए थे।
नाबालिग का आरोप है कि संतोष यादव ने उसके पिता को एक लाख का लालच दिया था। इस कारण पिता उसे संतोष के पास छोड़ आए थे। वहीं पीड़िता ने बताया है कि एक माह पहले जब संतोष यादव घर आया था तब पिता ने बताया था कि वह दादा लगेगा।
ये है पूरी घटना
नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि नाबालिग के बयान पर नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। पीड़िता का बयान भी न्यायालय में दर्ज करा लिया गया है। बयान के मुताबिक उसके पिता 19 दिसंबर की रात उसे और उसकी बहन को कटिहार के एक व्यक्ति के स्थानीय गर्ल्स हाईस्कूल स्थित किराए के घर में ले गया। कुछ देर रुकने के बाद पिता छोटी बहन को लेकर निकल गया। उक्त व्यक्ति ने उससे दुष्कर्म किया और बोला कि हल्ला करोगी तो पीटेंगे।
इसके बाद वह किसी तरह वापस घर आई। डर की वजह से किसी ने कुछ नहीं बताया। 19 दिसंबर को पड़ोस की महिला से बातचीत के क्रम में पूरी घटना बता दी। इसके बाद महिला ने अन्य लोगों की मदद से पुलिस को जानकारी दी।