शाहजहांपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने एक स्कूटी पर पांच युवकों को बिना हेलमेट के सवारी करते हुए पकड़ा।
शाहजहांपुर में यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक स्कूटी पर पांच युवकों को बिना हेलमेट के सवारी करते हुए पकड़ा। साथ ही क्षमता से अधिक सवारियां ले जा रहे टैंपो को भी रोका।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय पांडेय की टीम शहर में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक शराबी चालक को ई-रिक्शा चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने कुल चार वाहनों को सीज किया। इनमें स्कूटी, टैंपो और ई-रिक्शा शामिल हैं। सभी जब्त वाहनों को पुलिस लाइन में खड़ा करा दिया गया है।

पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 210 लोगों का भी चालान काटा। यह अभियान 8 अप्रैल से शुरू हुआ है और 15 दिन तक चलेगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों को रोकना है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। विशेष रूप से शहर में बिना रजिस्ट्रेशन और नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस टीम शहर के विभिन्न हिस्सों में चेकिंग कर रही है।
