उमरिया जिले के मानपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत लखनौटी के ग्राम उर्दना गांव में एक ही परिवार के 8 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। तीन पीड़ित शहडोल मेडीकल कॉलेज में भर्ती हैं।
.
एक व्यक्ति मानपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार के चार सदस्यों का इलाज घर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है। एक एक कर पूरे परिवार के सदस्य बीमार हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुएं में दवाई का छिड़काव किया है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम उर्दना गांव पहुंची और मरीज के घर पहुंच कर जानकारी ली मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों से भी की भी कॉलेज मेडिकल कॉलेज में संपर्क कर जानकारी ली। सभी मरीजों में सुधार और स्वस्थ हैं।
मरीजों के नाम
रामकिशोर बैगा, लल्ली बाई, बाबू बैगा, वंदना बैगा, दरौला बैगा बिसरती बैगा और परिवार के दो सदस्यों का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुएं ब्लीचिंग डलवाया है।
जिला एपिडेमियोलॉजी अनिल सिंह ने बताया कि उर्दना गांव के सभी हैंडपंपों में जल संसाधन विभाग से बात कर दवाई मंगलवार को डलवाई जाएगी। परिवार को कुएं का पानी नहीं पीने के लिए बताया गया है। परिवार के सभी सदस्य अब स्वस्थ हैं। हम लगातार मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।