Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएचएएल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर: कानपुर में पीड़िता बोली- प्रबंधक कहता...

एचएएल प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर: कानपुर में पीड़िता बोली- प्रबंधक कहता है मेरी डिमांड पूरी करो नहीं तो ट्रांसफर कर दूंगा – Kanpur News



कानपुर में एचएएल के चिकित्सा विभाग की एक महिला कर्मचारी ने एचएएल प्रबंधक पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि प्रबंधक द्वारा उसे धमकी दी गई कि अगर वो उनकी डिमांड पूरी नहीं करेगी तो वो उसका कहीं भी उठाकर ट्रांसफर कर देंगे।

.

एचएएल टाउनशिप निवासी महिला कर्मचारी चिकित्सा विभाग में कार्यरत हैं। वहीं प्रबंधक के तौर पर बीएन शर्मा भई कार्यरत है। वहीं चिकित्सा विभाग भी देखते हैं। पीड़िता के मुताबिक वो सन 2019 में अमेठी से यहां पर ट्रांसफर होकर आई थी। तब से प्रबंधक की उसपर गलत निगाह है। वो उसे घूरते हैं।

पीड़िता के मुताबिक प्रबंधक के अलावा चिकित्सा विभाग के कई और कर्मचारी पीड़िता का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। वो जब यहां आई तो उसे जानकारी हुई कि चिकित्सा विभाग का माहौल बहुत ज्यादा खराब है। मामला तब और बिगड़ा जब उसने विभाग के दो कर्मचारियों को शारीरिक संबंध बनाते देख लिया था। इस घटना को लेकर पीड़िता ने विभागाध्यक्ष से मौखिक शिकायत की थी। जिसके बाद विभाग के कई कर्मचारियों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

पीड़िता के मुताबिक वो टाउनशिप में अकेली रहकर कार्य करती है। इस कारण उसे मानसिक और यौन प्रताड़ना देने का प्रयास लगातार होता है। इसी का फायदा प्रबंधक बीएन शर्मा यौन उत्पीड़न करने का प्रयास कर रहे हैं।

मेरा दर्द कौन समझेगा मेरी पत्नी गुजर गई है

पीड़िता के मुताबिक कुछ समय पूर्व वो विभाग के कुछ कर्मचारियों की शिकायत करने प्रबंधक के पास गई थी। जिसपर उन्होंने पीड़िता का हाथ पकड़ लिया और कहने लगे कि कोई मेरा दर्द और समस्या समझता है क्या। मेरी पत्नी गुजर गई है। मेरी भी कुछ जरुरत हो सकती है। मुझे भी सुकून चाहिए। तुम समझ रही हो न। पीड़िता के मुताबिक वो बुरी तरह डर गई और उसने प्रबंधक से कहा कि मानव संसाधन में उनकी शिकायत दर्ज कराएगी।

भड़के प्रबंधक ने कहा डिमांड पूरी करो नहीं तो ट्रांसफर कर दूंगा

पीड़िता के मुताबिक शिकायत की बात पर प्रबंधक भड़क गए। उन्होंने अपशब्दों और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पीड़िता के मुताबिक उन्होने कहा कि मानव संसाधन का प्रमुख मैं हूं। जहां चाहूं वहां तेरा ट्रांसफर कर दूं। अगर तुमने मेरी डिमांड पूरी नहीं की तो भुगतने के लिए तैयार रहना। पीड़िता का यह भी कहना है कि इन्हीं हरकतों की वजह से प्रबंधक को पूर्व में भी कई बार मारापीटा गया है।

इंस्पेक्टर चकेरी संतोष शुक्ला के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर महिला को ठेस पहुंचाने के लिए हमला करना, पीछा करना, सर्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करना और अपराधिक धमकी देने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular