नंदकुमार | एटा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एटा में ट्रैक्टर-ट्राली से गिरा खंभा, एक मौत।
एटा जिले के निधौली कलां में हादसा सामने आया है। मंगरौली गांव में विद्युतीकरण कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। सुजातगंज थाना ढोलना निवासी 40 वर्षीय अनिल कुमार ट्रैक्टर-ट्राली से बिजली का खंभा उतार रहा था। इसी दौरान खंभा उस पर गिर गया। घायल अवस्था में साथी मजदूर उसे एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम।
सूचना मिलते ही निधौली कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। मृतक के
बहनोई हजारी सिंह ने बताया कि अनिल पिछले 5 साल से उनके साथ मजदूरी का काम कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी के लिए थाना प्रभारी निधौली कलां से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।