सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी पर संजय टाइगर रिजर्व के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। दावा किया गया है कि वे बीते बुधवार को निजी जिप्सी में मित्रों के साथ रिजर्व के कोर एरिया तक पहुंचे। इस संबंध में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) में शिक
.
एनटीसीए के निर्देश पर संजय टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर अमित कुमार ने उप मंडल अधिकारी नरेंद्र रवि को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
वन्यजीव कार्यकर्ता अजय दुबे ने आरोप लगाया है कि कलेक्टर अकसर अपने दोस्तों के साथ नियमों की अनदेखी करते हुए टाइगर रिजर्व में प्रवेश करते हैं। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज से सत्यापन की मांग की है, जिससे कलेक्टर के वाहन की आवाजाही का पता चल सके।
इधर, कलेक्टर सोमवंशी ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि न तो उनके पास जिप्सी है, न वे गाड़ी चलाते हैं। उन्होंने वीडियो की प्रमाणिकता की जांच की मांग की, जिससे तय हो कि गाड़ी में नजर आने वाला व्यक्ति कौन है।